टीकाकरण का ड्राई रन और किसान आंदोलन का 38वां दिन, आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नए साल का दूसरा दिन यानी 2 जनवरी 2020 भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है। जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज कई राज्यों में ड्राई रन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने से भारत की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके अलावा  कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दे दी है 

 

कई राज्यों में ड्राई रन की शुरूआत 
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने की कोशिश के तहत आज देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने देश के चार राज्यों में किये गये कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास की सफलता के बाद आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किये जाने की घोषणा की थी।  ड्राई रन के दौरान टीकाकरण अभियान से जुड़ी पूरी प्रक्रियाओं का पालन इस तरह किया जाता है,जैसे वास्तव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हो। 


ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का रास्ता साफ
भारत सरकार की केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के विशेषज्ञों की कमेटी ने ऑक्सफ़ोर्ड – आस्ट्रा जेनेका की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। ऑक्सफोर्ड की इस वैक्सीन का प्रोडक्शन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है जो दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है। भारत में वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार जल्द ही टीकाकरण अभियान भी शुरू कर सकती है।

 

किसान आंदोलन का 38वां दिन 
आज किसान आंदोलन का 38वां दिन है। केंद्र के साथ अगले दौर की बातचीत से पहले किसान संगठनों ने  चेतावनी दी कि अगर सरकार तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने की उनकी मुख्य मांगों को हल करने में नाकाम रहती है तो वे हरियाणा में सभी मॉल और पेट्रोल पंप बंद करना शुरू कर देंगे।  उन्होंने अपनी मुख्य मांगों के पूरा नहीं होने पर कदमों की चेतावनी दी। 


पीएम मोदी आज IIM संबलपुर के स्थाई कैंपस की आधारशिला रखेंगे
पीएम मोदी आज ओडिशा के आईआईएम संबलपुर के स्थायी कैंपस का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा, जिसमें प्रधानमंत्री डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखेंगे। ऑनलाइन कार्यक्रम में करीब 5000 मेहमान शामिल होंगे। जिनमें केंद्र, ओडिशा सरकार की गणमान्य हस्तियां, उद्योग क्षेत्र के लोग, सार्वजनिक उपक्रम के कार्यकारी, आईआईएम, आईआईटी एवं आईआईएसईआर के निदेशक शामिल हैं। ओडिशा सरकार ने परिसर के लिए 200 एकड़ भूमि मुहैया कराई है जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 401.97 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। 

 

उत्तर भारत में बेमौसम बारिश
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज बारिश हो रही है।  मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों के अधिकतर इलाकों में बारिश (Rain) की संभावना जताई है।  मौसम विभाग ने 2 से 6 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में 6-8 डिग्री सेल्सियस का अनुमान जताया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में अगले 3-4 दिन हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि हिमालयी क्षेत्रों यानी पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News