TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन बोले- PM मोदी ने अब तक नहीं की मणिपुर की यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री की प्रवासी पक्षी ‘आर्कटिक टर्न' से तुलना करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को कहा कि पिछले साल मई से जातीय संघर्ष झेल रहे मणिपुर की अब तक नरेन्द्र मोदी ने यात्रा नहीं की है।
PunjabKesari
आर्कटिक टर्न उर्फ मोदी की अब तक मणिपुर यात्रा नहीं हुई:  ओ ब्रायन
राज्यसभा में तृणमूल के संसदीय दल के नेता ओ ब्रायन ने ‘एक्स' पर ‘अब तक नहीं' शीर्षक वाले पोस्ट में यह भी कहा कि लोकसभा में उपाध्यक्ष अब तक नियुक्त नहीं किया गया है तथा संसदीय समितियां अब तक नहीं गठित की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ लोकसभा में अब तक नहीं हैं उपाध्यक्ष.... अब तक संसदीय समितियां नहीं बनाई गई।'' विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन ने मांग की है कि उपाध्यक्ष विपक्षी दलों में किसी एक से नियुक्त किया जाए। सतरहवीं लोकसभा में उसके पूरे कार्यकाल के दौरान उपाध्यक्ष नहीं था। ओ ब्रायन ने लिखा, ‘‘ आर्कटिक टर्न उर्फ मोदी की अब तक मणिपुर यात्रा नहीं हुई।''
PunjabKesari
मणिपुर पिछले साल तीन मई से जातीय हिंसा की चपेट में है, जब बहुसंख्यक मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग के खिलाफ इस पूर्वोत्तर राज्य के पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकता मार्च निकाला गया था। उसके बाद हिंसा फैल गई थी। कुकी और मेइती समुदायों के सदस्यों एवं सुरक्षाकर्मियों समेत 220 से अधिक लोगों की इस हिंसा में मौत हो चुकी है। आर्कटिक टर्न एक ऐसा पक्षी है जो प्राणी जगत में सबसे अधिक समय का प्रवासन करता है। हर साल यह पक्षी आर्कटिक क्षेत्र से अंटार्कटिका जाता है और लौट आता है।
PunjabKesari
'बंगाल जैसे राज्यों को अब तक जारी नहीं किया फंड'
ओ ब्रायन की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा से लौटे हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने क्वाड के नेताओं के साथ बैठक की और संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य का सम्मेलन' को संबोधित किया। तृणमूल नेता ने पश्चिम बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय फंड का भी जिक्र किया। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ बंगाल जैसे राज्यों को अब तक फंड नहीं जारी किया गया।'' केंद्र के निर्देशों का पालन न करने के कारण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की धारा 27 के प्रावधानों के अनुसार, नौ मार्च, 2022 से पश्चिम बंगाल के लिए इस कानून के तहत धनराशि रोक दी गई है। ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘ अब तक नहीं,...... कृपया इस सूची में और जोड़ लें। यह काफी लंबी है....।''



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News