नाइजीरिया पहुंचे PM मोदी, अबुजा एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति टिनुबू ने किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 06:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अबुजा पहुंचे। तीन देशों की यात्रा के तहत वे नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पर हैं। इस यात्रा में ब्राजील और गुयाना में भी रुकेंगे। वे 17 वर्षों में पश्चिम अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने अबुजा हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एज़ेनवो वाइक ने प्रधानमंत्री मोदी को अबुजा शहर की चाबी भेंट की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति टीनूबू को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू। कुछ देर पहले नाइजीरिया पहुंचा। गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आभारी हूं। मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत करे।" अबुजा हवाई अड्डे पर एकत्र भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे ट्वीट किया, "नाइजीरिया में भारतीय समुदाय द्वारा इतना गर्मजोशी से स्वागत किया जाना दिल को छू लेने वाला है!" 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी ने पहले कहा, "नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर, यह नाइजीरिया की मेरी पहली यात्रा होगी, जो पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र में हमारा करीबी साझेदार है। मेरी यात्रा हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी जो लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित है। मैं नाइजीरिया के भारतीय समुदाय और मित्रों से मिलने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे हिंदी में गर्मजोशी से स्वागत संदेश भेजे हैं।"
PunjabKesari
16 से 21 नवंबर तक निर्धारित तीन देशों की यात्रा की शुरुआत नाइजीरिया से हुई, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे। यात्रा का समापन गुयाना की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के साथ होगा, जो 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News