''अघाड़ी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी'', PM मोदी ने चिंबूर रैली में MVA पर बोला तीखा हमला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राज्य के विकास को लेकर विपक्षी 'महा विकास अघाड़ी' पर तीखा हमला किया और गठबंधन पर महाराष्ट्र के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया। एमवीए को 'भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खिलाड़ी' बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एमवीए ने शहर की विकास परियोजनाओं को रोकने, लटकाने और भटकाने में 'पीएचडी' की है।

अघाड़ी वाले हैं भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी- पीएम मोदी 
चंद्रपुर के चिंबूर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी वालों की बस बात नई है। एमवीए ने केवल कामो पर ब्रेक लगाने में पीएचडी की है। कामो को अटकाना, लटकाना और भटकाना।" कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी ने दोहरी पीएचडी की है और विकास कार्यों में ब्रेक लगाने की इस अवधारणा में विशेषज्ञ है। "ये कांग्रेस वाले तो इसमें एक्सपर्ट हैं, 2.5 साल में इनमें से हर विकास की परियोजनाएं हैं।" पीएम मोदी ने कहा, "को रोकने की कोशिश है। अघाड़ी वाले हैं भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी।"
PunjabKesari
क्या आप एमवीए को महाराष्ट्र के विकास में बाधा डालने देंगे?
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रोताओं से सवाल करते हुए पूछा, "क्या चिंबूर के लोग एमवीए को शहर के विकास पर रोक लगाने देंगे। क्या आप इन्हें दोबारा लूट का लाइसेंस मिलने देंगे क्या? लूट करने देंगे क्या, खजाना भरने देंगे क्या??? क्या आप एमवीए को महाराष्ट्र के विकास में बाधा डालने देंगे?" प्रधानमंत्री से सवाल किया। प्रधानमंत्री मोदी ने तीखी टिप्पणी करते हुए महायुति सरकार की गति की आलोचना की और कहा कि चंद्रपुर के लोग इस बात के सबसे अच्छे गवाह हैं कि कैसे ये अघाड़ी पार्टियां प्रगति में बाधा डालती हैं।

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, "महायुति सरकार किस गति से काम करती है और ये अघाड़ी लोग कैसे काम रोकते हैं, ये चंद्रपुर के लोगों से बेहतर कौन जान सकता है? यहां के लोग दशकों से रेल संपर्क की मांग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी के लोगों ने कभी ये काम नहीं होने दिया।" 
PunjabKesari
भाजपा के घोषणापत्र के लिए राज्य के लोगों को बधाई दी 
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र के लिए राज्य के लोगों को बधाई भी दी, जिसमें 25 वादे शामिल हैं, जिनका उद्देश्य पार्टी के दूसरे कार्यकाल के लिए पुनः निर्वाचित होने पर महाराष्ट्र के लोगों को लाभान्वित करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र अगले पांच वर्षों में महाराष्ट्र के लिए 'विकास की गारंटी' बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र में महायुति के साथ-साथ एनडीए सरकार का मतलब है महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार, यानी विकास की दोगुनी गति। उन्होंने कहा, "आज मैं महाराष्ट्र भाजपा को बधाई देना चाहता हूं, जिसने एक अद्भुत घोषणापत्र जारी किया है। इसमें हमारी बेटियों और बहनों के लिए, किसानों के लिए, देश की युवा शक्ति के लिए और महाराष्ट्र के विकास के लिए कई अद्भुत संकल्प लिए गए हैं।"
PunjabKesari
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आज आप लोगों ने स्पष्ट कर दिए हैं। लोगों की यह 'जन सैलाब' कह रही है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। चिमूर और पूरे महाराष्ट्र की जनता ने स्वीकार कर लिया है कि भाजपा-महायुति गठबंधन सरकार बनाएगा।" जैसे-जैसे विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव नजदीक आ रहे हैं, दो प्रमुख गठबंधनों, महायुति और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज होती जा रही है। चुनाव 20 नवंबर को होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी। विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News