जम्मू कश्मीर में एक साथ कराये जाएं लोकसभा, राज्य विधानसभा चुनाव: तारिगामी

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 03:50 PM (IST)

श्रीनगर : माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए और राज्य में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव साथ कराये जाने चाहिए। तारिगामी ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में पिछले नौ महीने से निर्वाचित सरकार नहीं है और निर्वाचित सरकार नहीं होने पर राज्य में हर रोज अनिश्चितता गहरा रही है तथा जनता के बड़े वर्ग में असंतोष बढ़ रहा है।’ उन्होंने यहां एक बैठक में चुनाव आयोग से कहा, ‘इस परिस्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू करनी होगी और विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव एक साथ कराने होंगे। ऐसा करने में देरी होने पर हालात में सुधार की प्रक्रिया प्रभावित होगी।’

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में चुनाव आयोग का एक दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में कराने के लिहाज से हालात का आकलन करने के लिए जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर यहां आया है। बैठक में माकपा के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले तारिगामी ने कहा कि जब राज्य में 19 दिसंबर, 2018 को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था तो केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि वे जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने में देरी नहीं करेंगे और छह महीने के भीतर चुनाव होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News