''TikTok'' के चक्कर में नदी में डूब गया शख्स, भाई बनाता रहा VIDEO

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 10:57 AM (IST)

हैदराबाद: टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का शगल इन दिनों देश के ज्यादातर युवाओं में छाया है। इस एप के जरिए लोग वीडियो शेयरिंग करने का लुफ्त उठाते भी नजर आते हैं। वहीं टिक-टॉक की दिवानगी ने एक और युवा की जान ले ली। मामला हैदराबाद का है। 

भाई बनाता रहा नहाने का वीडियो
दरअसल एक झील में नहाते वक्त मोबाइल एप टिकटॉक पर वीडियो रिकार्ड कर रहे दो लोगों में से एक की कथित रूप से डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि नरसम्हालु शाम झील में गहरे पानी में उतरने से डूब गया। इस दौरान उसका चचेरा भाई नहाने की वीडियो बना रहा था। 

पीड़ित को नहीं आता था तैरना
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को तैरना नहीं आता था। उसे संकट में घिरा देखकर उसके चचेरे भाई ने झील से बाहर आकर स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया। स्थानीय लोगों ने उसका शव पानी से निकाला। घटना से पहले बना वीडियो को वायरल हो गया जिसे दो लोग पानी में मस्ती करते और नाचते नजर आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News