रणथम्भौर में बाघ ने युवक पर किया अटैक, 20 मीटर तक घसीटा

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 04:14 PM (IST)

रणथंभौर: राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर नेशनल रिजर्व में एक बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को खण्डार रेंज से सटे बाढपुरा बैरणा गांव में खेत में काम कर रहे युवक बद्रीलाल पर बाघ ने अचानक अटैक कर दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। युवक को खण्डार सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी उसका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बाघ ने अचनाक ही हमला किया जिससे बद्रीनाथ बुरी तरह से घायल हुआ। बाघ उसे करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ जंगल के अंदर ले गया। बद्रीलाल की चीखे सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों भागे आए और किसी तरह से बाघ को डराकर बद्रीलाल को बचाया। लोगों की भीड़ देखकर बाघ जंगल की ओर भाग गया।

वहीं इस मामले में विभागीय अधिकारीयों का कहना है कि बाढपुर इलाके में तीन से चार टाइगर के मूवमेन्ट देखने को मिलते हैं। वन विभाग की टीम की ओर से हमला करने वाले टाइगर की पहचान की जा रही है। रणथम्भौर से सटे गांवों में इंसानों पर बाघों के बढ़ते हमलों को लेकर कांग्रेसी नेता गोविंद शुक्ला ने राज्य सरकार से घायल बद्रीलाल को उचित मुवावजा देने के साथ ही पार्क क्षेत्र की दीवार की ऊंचाई बढ़ाने  और किसानों को खेतों में तार फेंसिंग करने के लिए सब्सिडी देने की मांग की है। मालूम हो कि रणथंभौर के बाघ उस्ताद के लोगों पर हमला करने की वजह से उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयलोजिकल पार्क में भेज दिया गया है. इस बार सरकार ने बरसात के दौरान भी रणथंभौर टाइगर रिजर्व को टूरिस्टों के लिए खुला रखने का फैसला किया, जिसे लेकर बाघ प्रेमी विरोध कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News