PMO के नकली अफसर ने महीनों तक बनाया बेवकूफ...कश्मीर में ऐसे पकड़ा
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 04:19 PM (IST)

श्रीनगर: पुलिस ने केंद्र सरकार का 'अतिरिक्त सचिव' बनकर सुरक्षा घेरे व अन्य अतिथि सेवाओं का मजा ले रहे गुजरात निवासी एक व्यक्ति को यहां एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया है। अदालती दस्तावेज के अनुसार, सतर्क सुरक्षा अधिकारियों ने किरन पटेल को कश्मीर घाटी की उसकी तीसरी यात्रा के दौरान तीन मार्च को गिरफ्तार किया। पटेल ने दावा किया था कि उन्हें दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने का काम सरकार ने सौंपा है और कुछ आईएएस अधिकारी उसके रौब में आ गये, क्योंकि उसने उन्हें केंद्र के शीर्ष नौकरशाहों व नेताओं के नाम बताये।
पटेल की रिमांड बढ़ाने के लिए पुलिस ने बुधवार शाम को उसे यहां की एक अदालत में पेश किया। उसके खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की सुसंगत धाराओं में दो मार्च को एक मामला दर्ज किया गया और इसके बाद उसे अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले की अपनी यात्रा के दौरान उसने पर्यटक स्थल गुलमर्ग का दौरा किया था और यह दावा किया था कि सरकार ने उसे इस क्षेत्र में होटल सुविधाओं में सुधार का काम सौंपा है।
सुरक्षा एजेंसियों को दो मार्च को उसके हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान संदेह हुआ, क्योंकि उनके पास किसी वीआईपी की यात्रा को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। उसे हवाई अड्डे पर रोकने का प्रयास सफल नहीं हो सका, क्योंकि वह इससे पहले ही बुलेट प्रूफ कार में सवार होकर होटल के लिए निकल गया था। दस्तावेज के अनुसार, उससे पूछताछ और गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उसके कब्जे से जाली परिचय पत्र बरामद किये
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP civic elections: निकाय चुनाव को लेकर बसपा की बैठक आज, मायावती करेंगी संबोधित...75 जिलों के जिला अध्यक्ष होंगे शामिल

पानी की बचत करने से भी आती है खुशहाली

Vamana Dwadashi: वामन द्वादशी की कथा के साथ पढ़ें, पूजा विधि

रामपुरः मां के जुर्म की सजा जेल में भुगत रही 6 माह की मासूम बच्ची, कारागार प्रशासन भी रखेगा ख्याल