ठाणे: खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिरा 3 साल का मासूम, मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय परिसर में खेलते समय गलती से पानी की टंकी में गिर जाने के कारण 3 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर घोडबंदर रोड स्थित आवासीय परिसर में हुई। कासरवडावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार के घर गया था, जहां वह खेलते समय फिसलकर पानी की टंकी में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि जब वह बहुत देर तक नहीं दिखा तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की।

काफी तलाशने के बाद परिवार के सदस्यों को बच्चा टंकी के अंदर मिला। उन्होंने बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...
- बीयर के शौकीनों को बड़ा झटका! इस राज्य में 15% महंगी हुई शराब

 बीयर के शौकीनों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। तेलंगाना राज्य में बीयर की कीमतों में आज से 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि के बाद अब बीयर की हर बोतल और कैन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि आज से पहले वाली MRP वाली बीयर की बोतलें और कैन भी नए दरों पर बेची जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News