चूरू में भयानक सड़क हादसा: 3 भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 11:51 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_01_25991798555.jpg)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के चूरू जिले में कार और ट्रक की टक्कर में एक लेखाधिकारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों लोग रिश्ते में भाई थे।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात रतनगढ़ थाना क्षेत्र में लधासर गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ। रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि तीनों रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद सरदारशहर लौट रहे थे। मृतकों में रतनगढ़ नगर पालिका के लेखाकार अरुण सोनी (50) भी शामिल थे। हादसे में उनकी मौसी के बेटे गंगानगर निवासी डिंपल सोनी (35) और सरदारशहर निवासी पंकज सोनी (32) की भी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद ट्रक भी हाईवे पर पलट गया। इसके चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को रतनगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें.....
- भक्ति हो तो ऐसी! नेपाल से प्रयागराज तक उल्टे मुंह चलकर दंपत्ति कर रहा महाकुंभ यात्रा
सनातन धर्म में महाकुंभ का बहुत खास महत्व है। इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ लोग अपने वाहनों से आ रहे हैं, तो कुछ भक्त पैदल ही लंबी यात्राएं तय कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस वीडियो में एक दंपत्ति उल्टे मुंह चलते हुए महाकुंभ की यात्रा कर रहा है।