रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! ट्रकों की भीषण भिड़ंत में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 09:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और मृतकों के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

दुर्घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

यह हादसा पीलीभीत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार में आ रहे दो भारी ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में शामिल तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात (Traffic) बाधित हो गया।

पुलिस ने शवों को निकाला, जांच शुरू

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस (Local Police) और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया और बड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों के मलबे में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शवों की पहचान करने और उनके परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दुर्घटना किस ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News