केदारनाथ धाम पर लिंनचोली में मलबे में दबे मिले तीन शव

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद स्थित केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि के बाद, लगातार किए जा रहे व्यवस्था सुधार कार्यों के बीच गुरुवार को तीन शव बरामद हुए हैं।

इनमें दो की पहचान गाजियाबाद निवासी के रूप में हुई है जबकि एक शव अज्ञात है। शुक्रवार को जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, रूद्रप्रयाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, गुरुवार अपराह्न लगभग 2:00 बजे, तहसील ऊखीमठ के अन्तर्गत, केदारनाथ धाम जाने वाल रास्ते के लिंचोली पड़ाव में सर्चिग के दौरान तीन शव बरामद हुये हैं।

यह शव सुमित शुक्ला (21) पुत्र रामविकेश शुक्ला और श्रीकृष्ण पटेल, पुत्र लाल बहादुर, निवासी आर.सी.-94, अर्चना एन्कलेव, खोड़ा कॉलोनी, दोनों निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का होने की पुष्टि हुई है। उक्त शवों की शिनाख्त शवों से मिले आधार काडर् एवं एटीएम काडर् से की गयी है जबकि तीसरे शव की पहचान नहीं हो सकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News