भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार की हत्या, ठेकेदार के घर पानी की टंकी में मिला शव, तीन गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक में शुक्रवार को 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया था। मुकेश एक जनवरी की रात से लापता थे। जिले के पत्रकारों ने हत्या के विरोध में शनिवार को बीजापुर में एक दिन के बंद का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें: किस्मत के धनी होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब सारा धन!
'भाजपा वह माचिस है, जिसने मणिपुर को जला दिया', खरगे ने पीएम मोदी को घेरा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया और कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी। मुकेश चंद्राकर एनडीटीवी सहित कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे तथा एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन' भी चलाते थे जिस पर लगभग 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं।
ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे मुकेश
मुकेश ने अप्रैल 2021 में बीजापुर के टेकलगुडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस घटना में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंद्राकर एक जनवरी की रात लापता हो गए थे और उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मुकेश के मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे।
सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद
पुलिस ने शुक्रवार को चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया। अधिकारियों के अनुसार पुलिस को संदेह है कि यह हत्या जिले में सड़क निर्माण कार्य में ‘‘अनियमितताओं'' की एक हालिया खबर से जुड़ी है जिसे मुकेश ने कवर किया था और सुरेश चंद्राकर उसी निर्माण कार्य में शामिल बताया जाता है। जिले के पत्रकारों ने हत्या के विरोध में शनिवार को शहर बंद का आह्वान किया है और शहर के अस्पताल चौक पर सांकेतिक चक्का जाम किया।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
पत्रकारों ने बताया कि मुकेश की हत्या के बाद क्षेत्र के मीडिया वर्ग और जनता में गुस्सा है तथा वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुकेश की हत्या की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार रात राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला और घटना पर दुख जताया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।