साढ़े तीन फुट की लड़की और ढाई फुट के लड़के को फेसबुक पर हुआ प्यार, गुरुद्वारे में रचाई शादी
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 05:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_48_216056130weeding.jpg)
नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया का प्यार अक्सर ही हमने असफल होते हुए देखा है, लेकिन पंजाब जालंधर की लड़की और हरियाणा के लड़के ने इस प्यार को परवान चढाया है। जालंधर की 3.5 फीट लंबी सुप्रीत कौर ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले ढाई फीट के जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक से शादी की। सुप्रीत कौर कनाडा में रहती हैं और शादी के लिए वह जालंधर अपने घर आई थीं। दोनों ने जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में शादी के फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। सोमवार को कुरुक्षेत्र में दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई। सुप्रीत कौर और जसमेर सिंह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
पोला मलिक, जो सोशल मीडिया पर खुद को हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति कहते हैं, कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के सारसा गांव के रहने वाले हैं। उनके पास लगभग 5 एकड़ जमीन है, जिस पर वह खेती करते हैं। उनका एक छोटा भाई राहुल मलिक भी है। पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर 5,500 फॉलोअर हैं। वह अपनी वीडियो के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल पहले पोला मलिक की मुलाकात कनाडा में रह रही सुप्रीत कौर से एक संस्था के पेज के जरिए हुई थी। सुप्रीत ने कनाडा की नागरिकता ले रखी है और वह कभी-कभी भारत आती हैं।
धीरे-धीरे उनकी बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, पोला ने अपने परिवार को लव मैरिज के लिए मनाया। सुप्रीत कौर भी पोला के गांव गई थीं ताकि वह उसे और उसके परिवार को समझ सकें।