चुपके से 5 नाबालिग लड़कियों की करवाई शादी, पांचो दुल्हों के पिता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 5 नाबालिग लड़कियों की शादी कराने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये शादी गुपचुप तरीके से एक खेत में करवाई गई थी। भीलवाड़ा के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने लड़कियों के परिवार को चेतावनी दी थी कि बाल विवाह गैरकानूनी है और ऐसा न करें। पुलिस ने गांव में एक टीम भी तैनात की थी ताकि बच्चों की सुरक्षा हो सके।
फिर भी परिवार वालों ने पुलिस की बात नहीं मानी और 29 अप्रैल को खेत में छिपकर शादी करवा दी। पुलिस को अगले दिन शक हुआ, लेकिन कोई सबूत नहीं था। बाद में जब बच्चों को एक मंदिर ले जाया गया, तो वहां के सीसीटीवी कैमरे में शादी की तस्वीरें रिकॉर्ड हो गईं।
पुलिस ने ये वीडियो देखने के बाद शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की। मुख्य आरोपी गोपाल लाल और उसका भाई सांवर लाल हैं। गोपाल की 6 बेटियां हैं, जिनमें से 4 की उम्र 16, 13, 10 और 7 साल है। इनकी शादी सांवर लाल की 5 साल की बेटी के साथ 29 अप्रैल को कर दी गई।
पुलिस को यह भी शक है कि जिन लड़कों से शादी हुई, उनमें से 2 भी नाबालिग हैं। एफआईआर बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की धाराओं 9, 10 और 11 के तहत गोपाल, सांवर और दूल्हों के पांच पिता- अमर चंद, नारायण रीठ, देवीलाल गाडरी, शंकर सुवाणा और गोपाल गाडरी पर दर्ज की गई है।