प्रोटीन पाउडर खरीदने के लिए एक्स गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 10:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एक युवक ने प्रोटीन पाउडर खरीदने के लिए कथित तौर पर अपनी 19 वर्षीय एक्स गर्लफ्रेंड से उसकी निजी तस्वीरों को इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की कोशिश की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हाल में उसने जिम जाना शुरू किया था और आयातित प्रोटीन पाउडर व अन्य पूरक पोषक खरीदने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी।

पुलिस के अनुसार युवती और उसके पिता से जबरन पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों में एक अभी किशोर है और वह पीड़िता का एक्स बॉयफ्रेंड है। पुलिस के मुताबिक युवती को धमकी देने के लिए अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाया था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) मनोज कुमार मीणा ने कहा, ‘‘19 वर्षीय एक युवती ने नेशनल साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की जो साइबर थाने को मिली। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति से उसके सोशल मीडिया मंचों पर धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं।''

मीणा ने कहा, ‘‘पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी धमकी दे रहा है कि यदि उसने उसे पैसे नहीं दिये तो वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देगा।'' पुलिस ने कहा कि आधिकारिक शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News