WhatsApp ग्रुप में AI से खतरा! Paytm फाउंडर ने दी चेतावनी, आपकी चैट की प्राइवेसी खतरे में...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप का WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक ज़रूरी खबर है। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने व्हाट्सऐप ग्रुप चैट की प्राइवेसी को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में दावा किया है कि व्हाट्सऐप का AI आपकी चैट पढ़ सकता है, जिससे आपकी निजी बातचीत खतरे में पड़ सकती है। इस पोस्ट के बाद व्हाट्सऐप की AI सुविधा पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

Paytm फाउंडर का दावा और समाधान
विजय शेखर शर्मा ने अपनी पोस्ट में कहा कि अगर आप किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में हैं, तो AI आपकी बातचीत को देख सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस खतरे से कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' (Advanced Chat Privacy) नाम का एक फीचर दिखाया गया है। उन्होंने यूजर्स को सलाह दी है कि इस फीचर को तुरंत ऑन कर लें, क्योंकि यह डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहता है।

यह भी पढ़ें: न काटा, न खरोंचा...फिर भी मौत: कुत्ते के चाटने से 2 साल के बच्चे की...लार से फैला खतरनाक वायरस, डॉक्टर ने दी बड़ी चेतावनी

व्हाट्सऐप ने आरोपों को किया खारिज
विजय शेखर शर्मा के इस पोस्ट पर व्हाट्सऐप ने भी जवाब दिया है। व्हाट्सऐप का कहना है कि यह दावा पूरी तरह से सच नहीं है। कंपनी के मुताबिक, Meta AI केवल वही चैट पढ़ सकता है, जहाँ उसे टैग किया गया हो, यानी जहाँ आप उसे खुद इस्तेमाल करना चाहते हैं। व्हाट्सऐप ने यह भी दोहराया कि उसके सभी मैसेज 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड' होते हैं, जिसका मतलब है कि केवल आप और चैट में शामिल लोग ही उन्हें पढ़ या शेयर कर सकते हैं।

एडवांस्ड चैट प्राइवेसी को ऐसे करें ऑन
अगर आप अपनी ग्रुप चैट को और भी सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' फीचर को ऐसे ऑन करें:
सबसे पहले व्हाट्सऐप ग्रुप खोलें।

  • ग्रुप के नाम पर टैप करें।
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको यह फीचर दिखेगा।
  • इसे टैप करके ऑन कर दें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News