3:30 बजे ताजमहल को RDX विस्फोट से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को पूरे शहर में हड़कंप मच गया। केरल से आए एक ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया। यह धमकी भरा मेल शनिवार दोपहर 12:30 बजे पर्यटन विभाग दिल्ली पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया था जिसमें दोपहर 3:30 बजे ताजमहल में आरडीएक्स (RDX) विस्फोट की बात कही गई थी।

तीन घंटे तक चला सघन तलाशी अभियान, कुछ नहीं मिला

मेल मिलते ही सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और पुरातत्व विभाग की टीमों ने तत्काल ताजमहल परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। ताज के मुख्य गुंबद, मस्जिद परिसर, चमेली फर्श, बाग, गलियारों और यलो जोन तक के हर कोने की बारीकी से जांच की गई। खास बात यह रही कि तलाशी के दौरान किसी भी पर्यटक को रोका नहीं गया और न ही उन्हें डराया गया ताकि अफरा-तफरी का माहौल न बने। यह सर्च ऑपरेशन तीन घंटे तक चला लेकिन इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पर्यटकों के सामान पर कड़ी निगरानी

सुरक्षा के लिहाज से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी द्वार पर सतर्कता और बढ़ा दी गई। पर्यटकों को पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं थी ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। हालांकि इस दौरान स्मारक में पर्यटकों की आवाजाही सामान्य बनी रही।

 

यह भी पढ़ें: अगले 2 महीने में क्या मचेगी तबाही? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने बढ़ाई दुनिया की धड़कनें, अगर हुई गई सच तो...

 

एसीपी ने बताया: यह एक 'हॉक्स' हो सकता है

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि इस तरह की भाषा वाले ईमेल पहले भी केरल और तमिलनाडु में भेजे जा चुके हैं जो जांच में फर्जी साबित हुए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार भी मेल को 'हॉक्स' माना जा रहा है यानी यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है। फिर भी किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं करते हुए पूरी सतर्कता बरती गई है।

साइबर थाना में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि यह धमकी वाला ईमेल सव्वाकू शंकर नाम की आईडी से भेजा गया था। ईमेल की भाषा आईपी और सर्वर लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर थाना आगरा में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। केरल व तमिलनाडु पुलिस से इस ईमेल आईडी और इसके संभावित लिंक के बारे में जानकारी मांगी गई है।

 

यह भी पढ़ें: IMD Alert: 25-26 और 27 मई तक भारी बारिश और तूफान मचाएगा कहर, इन 70 जिलों में हाई अलर्ट जारी

 

पिछले साल भी मिली थी ऐसी धमकी

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस वक्त भी एक मेल पर्यटन विभाग की आईडी पर आया था जिसमें सुबह 9 बजे विस्फोट की बात कही गई थी। जांच के बाद वह मेल भी फर्जी निकला था।

फिलहाल ताजमहल पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक नहीं बरतना चाहतीं। सभी एंट्री पॉइंट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने पर्यटकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल सुरक्षा बलों को देने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News