WHO ने कहा- अगर इस काम पर दिया जाए जोर तो इस साल खत्म हो सकता है कोरोना का दौर

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अगर वैक्सीन पर दिया जाए जोर तो इस साल खत्म हो सकता है कोरोना का दौर। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन का दौर भी जल्द खत्म हो जाएगा। WHO के हेड ऑफ इमरजेंसीस डॉ. माइकल रयान (Dr Michael Ryan) ने कहा कि हम वायरस को कभी खत्म नहीं कर सकते क्योंकि ये हमारे जीवन का हिस्सा बन जाते हैं, लेकिन इस महामारी से छुटकारा जरूर पा सकते हैं।

गरीब देशों की 10 फीसदी से भी कम आबादी को कोरोना की वैक्सीन लगी है। अगर ये असमानता दूर नहीं होती है तो ये तबाही जारी रहेगी। सभी को वैक्सीन लगी होंगी तो यह बीमारी कमजोर पड़ जाएगी। हमें ज्यादा से ज्यादा आबादी को वैक्सीनेट करने की जरूरत है तभी हम इस बीमारी से होने वाली मौतों को रोक सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News