रातों-रात करोड़पति बन गई ये महिला, लोग सिर्फ उसे सोता देखने के लिए खर्च कर रहे हैं लाखों
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दुनिया में पैसा कमाने के कई अजीबोगरीब तरीके हैं लेकिन ब्राज़ील की एक महिला ने एक ऐसा अनोखा तरीका निकाला है जिससे वह सोते हुए भी लाखों रुपये कमा रही है। डेबोरा पिक्सोटो नाम की यह 32 वर्षीय इन्फ्लुएंसर लोगों को रात में खुद को सोते हुए देखने का मौका देती है और इसके लिए भारी-भरकम फीस भी लेती है।
कैसे काम करता है यह अनोखा बिज़नेस?
डेबोरा का कहना है कि लोग उन्हें सोता हुआ देखने के लिए पैसे देते हैं। वह हर व्यक्ति से 9,500 रुपये (लगभग $115) चार्ज करती हैं और हर रात लगभग 40 लोग उनकी लाइव स्ट्रीमिंग देखते हैं। इस तरह वह हर रात सिर्फ सोते हुए ही लाखों रुपये कमा लेती हैं।
यह भी पढ़ें: The World's First Train: कहां दौड़ी थी दुनिया की पहली छुक-छुक ट्रेन, कौन सा था पहला स्टेशन? जानें सब कुछ
डेबोरा के मुताबिक उनके इस काम से लोग बहुत सुकून महसूस करते हैं। उनका मानना है कि अकेलेपन से जूझ रहे लोगों को उन्हें सोते हुए देखकर शांति और अपनापन मिलता है। यह उनके लिए एक तरह का 'साइकोलॉजिकल थेरेपी' जैसा है।
क्या वाकई लोग इतना पैसा देते हैं?
डेबोरा की इस अनोखी कमाई को सुनकर कई लोग हैरान हैं। उनका कहना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग खुद को अकेला महसूस करते हैं और उन्हें किसी और की मौजूदगी से शांति मिलती है। चाहे वह सिर्फ ऑनलाइन ही क्यों न हो।