इस सप्ताह हो सकती है भारत-पाक में बातचीत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 08:24 AM (IST)

नेशनल डेस्कः इस सप्ताह भारत के विदेश सचिव विजय गोखले अपने पाकिस्तानी समकक्ष तहमीना जंजुआ से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बहुपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। अगर दोनों देशों की यह बैठक हो जाती है तो पिछले साल 26 दिसम्बर को बैंकाक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तानी सुरक्षा सलाहकार की मुलाकात के बाद यह पहली बैठक होगी।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच हुई इस बैठक का खुलासा विदेश मंत्रालय ने 2 सप्ताह बाद किया था। इस बैठक का खाका जंजुआ और यू.एस. के राष्ट्रपति की उप-सहायक और दक्षिणी व केंद्रीय एशिया की सुरक्षा परिषद की वरिष्ठ निदेशक लीसा कॢटस के बीच इलाहाबाद में हुई बैठक में तैयार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News