'हमारे लिए विनेश फोगाट अब भी पदक विजेता', पंजाब की इस यूनिवर्सिटी ने 25 लाख रुपए देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपनी छात्रा और पहलवान विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है जिन्होंने महिला कुश्ती में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया था। यूनिवर्सिटी की घोषणा उस समय की गई जब विनेश को पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन का पाये जाने के बाद बुधवार को अयोग्य घोषित कर दिया, इससे वह पदक से वंचित रह गईं।

25 लाख देने का किया ऐलान 
यूनिवर्सिटी के संस्थापक चांसलर और राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा, ‘‘हमारे लिए विनेश अब भी पदक विजेता हैं। उनका समर्पण और कौशल मान्यता का हकदार है और हमें रजत पदक विजेता के लिए घोषित 25 लाख रुपये की राशि पुरस्कार उन्हें देने पर फक्र महसूस हो रहा है। '' विनेश जालंधर में इस यूनिवर्सिटी में एमए मनोविज्ञान की छात्रा हैं। यूनिवर्सिटी के बयान में कहा गया, ‘‘पेरिस ओलंपिक में रजत पदक विजेता छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ने राशि रखी थी। विनेश को अयोग्य ठहराये जाने के बावजूद पुरस्कार की घोषणा की गई है। '' 

आज का झटका दुखदाई है- मोदी 
महिला भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिये जाने पर देश में राजनीतिक हलकों में तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न राजनितिज्ञों ने इस घटनाक्रम को पीड़ाजनक बताया है और उम्मीद जताई है कि फोगाट के साथ न्याय होगा। मोदी ने कहा, 'आज का झटका दुखदाई है। काश, शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।' उन्होंने विश्वास जताया कि फोगाट पेरिस से मजबूत होकर वापस आएंगी और पूरा देश उनके साथ है।

उम्मीद है, भारतीय ओलंपिक संघ बेटी को न्याय दिलाएगा
वहीं, राहुल गांधी ने कहा, ‘‘विश्व विजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।'' 

उम्मीद टूटी है...हौसला बरकरार-  सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा में फोगाट के घर गये और वहां उनके परिवारवालों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ' उम्मीद टूटी है...हौसला बरकरार है।' श्री मान ने कहा कि यह भी विचार करने की जरूरत है कि किससे कहां गलती हुयी और कहां भूल हुयी? उन्होंने कहा कि पूरा देश फोगाट के साथ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News