UGC NET 2024-25: 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: यूजीसी नेट परीक्षा जो 15 जनवरी 2025 को होनी थी, अब टाल दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी जानकारी दी है। यह फैसला पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के कारण लिया गया है। सोमवार को NTA ने अपनी वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर इस बारे में नोटिस जारी किया। नोटिस में बताया गया है कि 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब नहीं होगी। एनटीए जल्द ही नई तारीख जारी करेगा।

PunjabKesari

NTA को यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने के लिए कई सिफारिशें मिली थीं। ये सिफारिशें परीक्षा के आसपास पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों का ध्यान रखते हुए दी गई थीं। 2024 में यूजीसी नेट परीक्षा की घोषणा की गई थी और यह परीक्षा 3 जनवरी 2025 से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलने वाली थी। नोटिस में बताया गया है कि इन सिफारिशों के आधार पर परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया।

NTA ने बताया है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए 16 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी। छात्र समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अगर किसी को कोई कंफ्यूजन हो, तो वे वेबसाइट पर दिए गए नोटिस से जानकारी ले सकते हैं। साथ ही, यूजीसी नेट जल्द ही परीक्षा की नई तारीख भी जारी करेगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News