महाकुंभ शुरू होने से पहले माता वैष्णो के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी.... रेलवे ने किया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 08:44 AM (IST)
नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत तीर्थयात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने बताया कि कटरा-प्रयागराज के बीच तीन विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इनमें से पहली ट्रेन 24 जनवरी को कटरा श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 26 जनवरी को प्रयागराज से वापस आएगी।
रेलवे अधिकारियों ने महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 80 मेले स्पेशल ट्रेनों सहित 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी ने बताया कि भीड़ प्रबंधन, टिकट बुकिंग, ट्रेन सेवाओं और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
विशेष ट्रेन का शेड्यूल:
पहली ट्रेन 24 जनवरी को कटरा से दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर 25 जनवरी को सुबह 5:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 26 जनवरी को शाम 3:15 बजे प्रयागराज से रवाना होकर 27 जनवरी को सुबह 5:05 बजे कटरा पहुंचेगी। अन्य दो ट्रेनों का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों को देखते हुए रेलवे ने 10 जनवरी से रिंग रेल सेवाएं शुरू कर दी हैं। अनारक्षित छोटी दूरी की ट्रेनों का संचालन भी महाकुंभ के पहले दिन से शुरू हो चुका है। मकर संक्रांति जैसे महत्वपूर्ण स्नान पर्वों के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं पहले ही शुरू कर दी गई हैं।
कुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रयागराज में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के हजारों कर्मियों को तैनात किया गया है। विभिन्न राज्यों से रेलवे कर्मचारियों को भी मेले के संचालन में सहयोग के लिए लगाया गया है। महाकुंभ के लिए रेलवे की यह पहल तीर्थयात्रियों के सफर को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से की गई है।