‘माँ, मेरी सास जल्द ही…,’ दानपेटी से निकले नोट पर लिखी मिली ये अनोखी मन्नत
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक मंदिर से काफी अजीब मामला सामने आया है। कलबुर्गी जिले में मौजूद देवी के मंदिर की दानपेटी से एक नोट निकला है, जिस पर एक सास के मरने की मनन्त लिखी है। नोट में लिखी ऐसी फरियाद को पढ़कर मंदिर प्रबंधन के होश उड़ गए।
भाग्यवन्ती मंदिर में दान पात्र भरने के बाद जब गिनती शुरु की गई तो दान पेटी से 20 रुपए का नोट निकला। इस नोट पर लिखा है- 'माँ, मेरी सास जल्द ही मर जाये।'
आमतौर पर जब किसी मंदिर की दान पेटी खोली जाती है, तो मंदिर में इकट्ठी हुई रकम या बड़ी राशि की खबर देना आम बात होती है। अब मंदिर की पेटी से निकला 20 रुपए का नोट चर्चा का विषय बना है। इस नोट पर जो मन्नत लिखी उसने सभी को हैरान कर दिया। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा मंदिर की दान पेटी से 60 लाख रुपये नकद, 1 किलो चांदी और 200 तोला सोने के आभूषण मिले हैं।