भारत का ये Toll Tax करता है सबसे अधिक कमाई! आंकड़े कर देंगे हैरान...

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत में सड़क मार्ग से यात्रा करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है। एक्सप्रेसवे और हाईवे के जरिए लोग लंबी दूरी तय करना पसंद करते हैं। इन रास्तों पर ट्रक और बसों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है और इसके लिए टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। अधिकतर एक्सप्रेसवे और हाईवे पर टोल लिए जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे अधिक टोल टैक्स कौन सा रास्ता वसूलता है?

PunjabKesari

 

आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स लिमिटेड और आईआरबी इंफ्रा ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में टोल टैक्स वसूली में 19% की वृद्धि हुई है। दिसंबर 2024 में कुल टोल टैक्स वसूली 580 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जबकि 2023 में यह आंकड़ा 488 करोड़ रुपये था।

PunjabKesari

 

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे सबसे ज्यादा टोल वसूल करने वाला!

आईआरबी इंफ्रा के मुताबिक मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे ने दिसंबर 2024 में सबसे ज्यादा राजस्व एकत्र किया। इस एक्सप्रेसवे से 163 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूल हुआ जो कि पिछले साल 158.4 करोड़ रुपये था। हैरानी की बात यह है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे की लंबाई महज 94.5 किलोमीटर है।

 

यह भी पढ़ें: नहीं लग रहा Visa तो इन मंदिरों में मांगें मन्नत, Abroad जाने की राह बनेगी आसान, इच्छा पूरी करेंगे भगवान!

 

अन्य हाईवे/एक्सप्रेसवे की वसूली

➤ अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे और NH 48 ने दिसंबर 2024 में 70.7 करोड़ रुपये कमाए जबकि 2023 में यह आंकड़ा 66 करोड़ रुपये था।

➤ चित्तौड़गढ़ से गुलाबपुरा तक एनएच 79 ने दिसंबर 2024 में 33.3 करोड़ रुपये कमाए जबकि दिसंबर 2023 में यह आंकड़ा 31.5 करोड़ रुपये था।

➤ उदयपुर से श्यामलाजी तक एनएच 48 ने दिसंबर 2024 में 27.6 करोड़ रुपये कमाए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 26.3 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2023 और दिसंबर 2024 में वसूली की तुलना:

PunjabKesari

 

कारवार से कुंदापुरा तक NH66:
दिसंबर 2023 में 12.9 करोड़ रुपये दिसंबर 2024 में 13.4 करोड़ रुपये

हैदराबाद आउटर रिंग रोड:
दिसंबर 2023 में 62.7 करोड़ रुपये दिसंबर 2024 में 71.3 करोड़ रुपये

आगरा इटावा NH19:
दिसंबर 2023 में 21.3 करोड़ रुपये दिसंबर 2024 में 22.5 करोड़ रुपये

इस प्रकार टोल टैक्स वसूली में लगातार वृद्धि हो रही है जो देश में बढ़ते एक्सप्रेसवे और हाईवे नेटवर्क को दर्शाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News