इस मंदिर में भगवान की नहीं... ''बुलेट बाइक'' की पूजा होती, शराब की बोतलें चढ़ाते हैं लोग
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 07:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आस्था का रंग बड़ा ही अनोखा होता है- कभी यह पत्थरों में भगवान दिखा देती है, तो कभी लोहे की मशीन को भी चमत्कार का रूप दे देती है। राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा ही अद्भुत मंदिर है, जहां लोग मूर्ति नहीं, बल्कि एक बुलेट बाइक की पूजा करते हैं। मान्यता है कि यहां दर्शन करने वाला कोई भी व्यक्ति दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहता है। भक्त इस बाइक को फूल, नारियल, पैसा ही नहीं, बल्कि शराब तक चढ़ाते हैं।
यह अनोखा मंदिर पाली-जोधपुर हाईवे के पास स्थित है और स्थानीय लोग इसे ओम बन्ना मंदिर के नाम से जानते हैं। मंदिर के पीछे RNJ 7773 नंबर की वही बुलेट बाइक रखी है, जो कभी ओम बन्ना नामक युवक की थी। सालों पहले हुए सड़क हादसे में ओम बन्ना की मृत्यु हो गई थी, लेकिन इसके बाद जो घटनाएं हुईं, वे आज भी क्षेत्र में रहस्य और चमत्कार की कहानी बनकर मौजूद हैं।
कहा जाता है कि हादसे की रात पुलिस बाइक को थाने ले आई थी। मगर सूरज निकलने से पहले ही बाइक अपने आप स्टार्ट होकर उसी स्थान पर पहुंच जाती, जहां दुर्घटना हुई थी। यह एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ। पुलिस ने बाइक को चेन से बांधा, ताला लगाया, पेट्रोल तक निकाल दिया- लेकिन बाइक हर बार रहस्यमयी तरीके से वापस पहुंच जाती थी।
इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने वहां ओम बन्ना का मंदिर बनवाया और बाइक को स्थायी रूप से वहीं स्थापित कर दिया। 2 दिसंबर 1988 को हुई उस घटना के बाद से यह स्थान लोगों की अटूट श्रद्धा का केंद्र बन गया। राजस्थान ही नहीं, आसपास के राज्यों से भी भक्त यहां आते हैं और ओम बन्ना की बाइक पर प्रार्थना स्वरूप फूल, नारियल, शराब की बोतलें और पैसे चढ़ाते हैं।
लोगों की आस्था इस हद तक है कि कई वाहनों पर “ओम बन्ना” लिखा मिलता है। नए वाहन लेने वाले भी सबसे पहले यहीं आकर दर्शन करते हैं, ताकि सफर सुरक्षित रहे। मान्यता है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से दर्शन करता है, ओम बन्ना उसके वाहन की रक्षा करते हैं और उसके मार्ग का प्रहरी बन जाते हैं।
