Free Bus Pass: दिल्ली के बाद अब इस राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बसों में मिलेगा फ्री सफर

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आंध्र प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आंध्र प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 15 अगस्त 2025 से महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा लागू करने का फैसला किया है। यह घोषणा गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को राज्य के परिवहन मंत्री मंडिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने की।

लाखों महिलाओं को मिलेगा लाभ

परिवहन मंत्री रामप्रसाद रेड्डी ने बताया कि यह पहल उन महिलाओं के प्रति सरकार के आभार का प्रतीक है जिन्होंने आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "हमें इस योजना को पूरे राज्य की सभी महिलाओं तक विस्तारित करते हुए खुशी हो रही है। हमारी सरकार का दर्शन सरल है। हम उन लोगों को वापस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्होंने हमारी सफलता में योगदान दिया है।"

यह योजना तेलुगु देशम पार्टी सरकार की मई 2024 के चुनाव से पहले की गई चुनावी 'सुपर सिक्स गारंटियों' का हिस्सा है। परिवहन, युवा मामले एवं खेल मंत्री मंडिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने बताया कि लगभग 25 लाख महिलाएं जिनमें से ज्यादातर कृषि मजदूर और दैनिक मजदूर हैं इस योजना से सीधे लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त परिवहन उपलब्ध कराने से उनकी गतिशीलता बढ़ेगी वे ज़्यादा दूर तक यात्रा कर सकेंगी और नए अवसरों की तलाश कर पाएंगी।

यह भी पढ़ें: पहले पालतू मुर्गे के साथ मिटाई अपनी हवस, फिर मासूम संग कर डाली गंदी हरकत, बोला- 'मम्मी यही अंकल मुझे पोर्न...'

सरकारी खजाने पर ₹3,500 करोड़ का बोझ, सभी बसों में सुविधा

रामप्रसाद रेड्डी ने बताया कि यह मुफ्त बस सेवा सभी पल्ले-वेलुगु, लग्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी बसों में उपलब्ध होगी जिससे पूरे राज्य में अधिकतम कवरेज सुनिश्चित होगा। हालांकि सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर 3,500 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ेगा जैसा कि अधिकारियों ने बताया।

यह भी उल्लेखनीय है कि तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने भी इसी तरह की नीति लागू की है।

भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक बसों पर जोर

परिवहन मंत्री ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भविष्य में केवल एसी इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का निर्देश दिया है। उनका मानना है कि मौजूदा बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने से रखरखाव की लागत कम होगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News