Diabetes Medicine: डायबिटीज की इस नई दवा से हार्ट और किडनी के मरीजो में आएगा स्वास्थ्य सुधार, FDA ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : डायबिटीज, हार्ट और किडनी जैसी बीमारियां लंबे समय तक बनी रहती हैं और जीवन को कठिन बना देती हैं। लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च में सोटाग्लिफ्लोजिन (Sotagliflozin) नामक दवा ने मरीजों के लिए नई उम्मीद जगाई है। यह दवा न केवल ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है, बल्कि दिल और किडनी को भी सुरक्षा देती है।

यह भी पढ़ें - फिल्मों का वादा कर एक्ट्रेस से किया दुष्कर्म, जब मना किया तो... जाना-माना अभिनेता गिरफ्तार

क्लिनिकल ट्रायल SCORED के नतीजे

सोटाग्लिफ्लोजिन की खासियत यह है कि यह बाकी दवाओं से अलग और प्रभावी है। SCORED ट्रायल में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों पर रिसर्च की गई, जिन्हें किडनी और हार्ट डिजीज का अधिक खतरा था। इस ट्रायल में दवा के सकारात्मक परिणाम देखे गए, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ।

अमेरिकी FDA ने दी मंजूरी

अमेरिकी FDA (Food and Drug Administration) ने सोटाग्लिफ्लोजिन को मंजूरी दे दी है। यह INPEFA नाम से उपलब्ध है और खासतौर पर हार्ट फेल्योर से होने वाली मौत के जोखिम को कम करने और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना घटाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

किसके लिए है फायदेमंद

यह दवा उन मरीजों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है, जिन्हें लंबे समय से डायबिटीज, किडनी और हार्ट की समस्याएं हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह दवा गंभीर जटिलताओं से बचा सकती है और मरीजों को लंबी तथा स्वस्थ जिंदगी जीने का मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

सोटाग्लिफ्लोजिन - बेहतर जीवन की उम्मीद

सोटाग्लिफ्लोजिन जैसी दवाएं डायबिटीज और क्रॉनिक किडनी डिजीज़ के इलाज में नया अध्याय खोल सकती हैं। आने वाले समय में और अधिक रिसर्च के साथ यह दवा दुनियाभर के मरीजों के लिए राहत और बेहतर जीवन की उम्मीद बन सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News