14 वर्ष से पानी की टंकी में जिंदगी जी रहा था ये शख्स, ढक्कन खोला तो ये था नजारा

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2016 - 03:00 PM (IST)

बीकानेर : क्या कोई इंसान पानी की टंकी में 14 साल तक रह सकता है? आप कहेंगे नहीं लेकिन उदाराम मेघवाल इतने सालों तक टंकी में ही रहा। वांटेड हिस्ट्रीशीटर उदाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 14 मामले एक ही थाने में लंबित हैं। 14 साल से फरार यह आरोपी बहुत ही शातिर है। इसने घर में ही भूमिगत वाटर टंकी बनाई हुई है जिसमें ये छिपा रहता था। पुलिस ने जब घर में दबिश दी तो टंकी के ढक्कन पर चारा बिखरा हुआ था।


ढक्कन खोलकर अंदर झांका तो अंधेरा था, लेकिन कुछ हलचल होने का आभास हुआ। इसके बाद टॉर्च से रोशनी की तो अंदर पूरा कमरा बना हुआ मिला। पुलिस टीम ने अंदर जाकर इसको पकड़ लिया। 64 वर्षीय उदाराम की पत्नी चन्द्रावती ने दस साल पहले अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उसने छत्तरगढ़ के ही मदन ज्याणी नामक व्यक्ति पर उदाराम का अपहरण करने का आरोप लगाया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News