‘बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है’ कर्नाटक गृहमंत्री ने माफी मांगते हुए दिया स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बेंगलुरु में हुई छेड़छानी की घटना पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। उनका कहना था कि महिलाओं की सुरक्षा हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है और उन्होंने हमेशा इस दिशा में कदम उठाए हैं। विपक्षी भाजपा और राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की थी।

क्या कहा था गृह मंत्री ने-
गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी महिला को आहत करना नहीं था। उन्होंने कहा, "मेरे बयान को सही तरीके से नहीं समझा गया। मैं हमेशा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता हूं और निर्भया फंड का सही तरीके से उपयोग किया है। अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं और माफी मांगता हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि किसी बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करना ठीक नहीं है।

PunjabKesari

ये था विवादित बयान-
कर्नाटक में हुई छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जी. परमेश्वर ने कहा था, "ऐसी घटनाएं बड़े शहरों में होती रहती हैं। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह कानून के अनुसार की जाएगी। मैंने कमिश्नर को गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है।" उनके इस बयान को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता के रूप में देखा गया था, और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। भाजपा ने इस पर सवाल उठाया और जी. परमेश्वर से इस्तीफा देने की मांग की।

क्या है पूरा मामला-
यह घटना 3 अप्रैल की है, जो बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में हुई थी और सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। वीडियो में एक व्यक्ति महिला के पीछे आकर उसे पकड़ता है और यौन उत्पीड़न करता है। महिला के विरोध करने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News