ये है सेम डे 'लर्निंग लाइसेंस' जारी करने वाला राज्य

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 10:37 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश के गृह और परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने युवा वर्ग के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए लर्निंग लाइससेंस को एक ही दिवस में जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सिंह ने प्रमुख सचिव, परिवहन एवं परिवहन आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

लर्निंग लाइसेंस व्यवस्था मेें किसी भी तरह की कोताही नहीं 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब प्रशिक्षु वाहन चालक परिवहन कार्यालय में जिस दिन वाहन चालन के लिए लाइसेंस का आवेदन देंगे, उसी दिनांक को उन्हें कार्यालय के काउंटर से लर्निंग लाइसेंस प्रदाय कर दिया जाएगा। अभी परिवहन कार्यालय द्वारा लर्निंग लाइसेंस 7 दिवस में जारी किया जाता है। एक दिवस में लर्निंग लाइसेंस जारी करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। सिंह ने कहा है कि 1 अगस्त से सभी परिवहन कार्यालय यह सुनिश्चित करे कि आवेदक द्वारा आवेदन दिए जाने की दिनांक को ही लर्निंग लाइसेंस देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News