फर्जी रेलवे टेंडर, पति फरार और गिरफ्तारी पर इनाम... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर महिला ठग
punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 10:33 PM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने रेलवे टेंडर और अन्य ठेके दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीनाक्षी अग्रवाल और उसके पति अभिषेक अग्रवाल को धोखाधड़ी के दो मामलों में अपराधी घोषित किया गया था और महिला के बारे में सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी को बृहस्पतिवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका पति अभी भी फरार है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया, "मीनाक्षी और अभिषेक ने अपनी योजनाओं में निवेश करने का लालच देकर कई लोगों को ठगा था।" डीसीपी ने बताया कि दम्पति ठगी के पैसे से शानदार जिंदगी जीते थे और अच्छी कमाई का दिखावा करते थे। पुलिस के अनुसार दिल्ली के डाबरी निवासी विजय राज ने 2021 में दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की शिकायत दर्ज कराई थी। राज ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी योजनाओं में 50 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया था।
पुलिस ने बताया कि इसी तरह एक अन्य व्यक्ति राहुल गुप्ता को रेलवे में एक ठेका दिलाने के लिए 3.18 करोड़ रुपये निवेश करने का लालच दिया गया था, जिसने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। डीसीपी ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई। इस बीच राजस्थान के जयपुर में छिपी मीनाक्षी को पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि अभिषेक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।