IPL के इस क्रिकेटर पर लगा बड़ा आरोप, शादी का झांसा देकर बनाए शारारिक संबंध
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : IPL क्रिकेटर शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मेडिकल परीक्षण कोर्ट में बयान सहित सभी प्राथमिक कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब पुलिस शिवालिक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
2023 में हुई थी मुलाकात, 2024 में टूटा रिश्ता
जानकारी के अनुसार पीड़िता की शिवालिक शर्मा से मुलाकात फरवरी 2023 में बड़ौदा यात्रा के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और नियमित बातचीत शुरू हो गई। अगस्त 2023 में दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और सगाई भी हो गई।
सगाई के बाद शिवालिक जब जोधपुर आया तो दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। इसके बाद वे राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर भी साथ घूमने गए। पीड़िता का आरोप है कि अगस्त 2024 में जब शिवालिक ने उसे बड़ौदा बुलाया, तो उसके माता-पिता ने यह कहकर रिश्ता तोड़ दिया कि अब वे किसी और रिश्ते की बात कर रहे हैं।
क्रिकेटर की तलाश में जुटी पुलिस
शिवालिक शर्मा मूल रूप से बड़ौदा, गुजरात के रहने वाले हैं और घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। 2024 में वे आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। एसीपी आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी संभव है। पुलिस सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर चुकी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई तेज कर दी गई है।