बाप रे बाप! मर्सिडीज से भी है महंगा है यह घोड़ा, खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बलिया के ऐतिहासिक और पौराणिक ददरी मेले में इस बार एक अनोखा घोड़ा लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस घोड़े की कीमत 51 लाख रुपये है, जोकि किसी मर्सिडीज महंगी कार के बराबर है। राजस्थान से लाए गए इस घोड़े की खासियत जानकर लोगों के होश उड़ गए हैं और यह मेले में सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है।

लाखों में है इस घोड़े की कीमत 

बता दें कि नीतीश कुमार सिंह जो बलिया जनपद के धरहरा गांव के रहने वाले हैं ने इस घोड़े को राजस्थान से 51 लाख रुपये में खरीदा है। यह घोड़ा पंजाबी मिक्स मारवाड़ नस्ल का है और उसका नाम देवा रखा गया है। नीतीश ने बताया कि यह घोड़ा वह ददरी मेले में शो के लिए लाए हैं, लेकिन फिलहाल इसे बेचने का कोई इरादा नहीं है।

वहीं नीतीश ने बताया कि वह कई पीढ़ियों से घोड़े पालने का शौक रखते हैं और यह उनका व्यवसाय नहीं बल्कि पारंपरिक शौक है। उन्हें घोड़े पालने में बहुत सुकून मिलता है। नीतीश ने यह भी कहा कि घोड़े की देखभाल पर हर महीने करीब 10,000 रुपये खर्च होते हैं और वह घोड़े को रोज 1 से 1.5 किलो चना खिलाते हैं।

घोड़े के खरीददार भी पहुंचे मेले में

इस मौके पर गाजीपुर से आए श्रीराम पांडेय ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से ददरी मेले में घोड़े खरीदने के लिए आते हैं। उन्हें घोड़े से बहुत लगाव है और वह इस घोड़े को उन्नत नस्ल का मानते हैं। वहीं आगे बोलते हुए श्रीराम पांडेय ने कहा कि वह 51 लाख रुपये में खरीदे गए इस घोड़े को खरीदने के लिए तैयार हैं और वह मोलभाव के बाद इसे खरीदने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस घोड़े को देखकर वह बेहद प्रभावित हुए हैं और इस घोड़े को मेले में अब तक का सबसे अच्छा घोड़ा मानते हैं। अगर नीतीश कुमार सिंह बेचने के लिए तैयार होते हैं, तो वह दो दिन बाद वापस आएंगे और सही कीमत पर मोलभाव करके इसे खरीदने की कोशिश करेंगे।

क्या है घोड़े की खासियत?
 
यह घोड़ा अपनी नस्ल और खूबसूरती के कारण ददरी मेले का सबसे आकर्षक हिस्सा बन गया है। घोड़े के मालिक नीतीश कुमार सिंह का कहना है कि यह घोड़ा न केवल दिखने में सुंदर है, बल्कि इसकी नस्ल भी बहुत उन्नत है, जो इसे बाकी घोड़ों से अलग बनाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News