Royal Enfield की ये बाइक हुई TAX FREE, ऐसे खरीदेंगे तो बच जाएंगे काफी रुपए

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश में त्योहारों की शुरुआत होने वाली है, और इसी मौके पर रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय बाइक हंटर 350 को टैक्स फ्री कर दिया है। यह एक शानदार खबर है, खासकर उन लोगों के लिए जो इस सीजन में नई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) के जरिए खरीदी जा सकती है, जिससे यह देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए और भी सस्ती हो गई है। जवानों को सिर्फ 14% टैक्स देना होगा, जबकि आम ग्राहकों के लिए यह दर 28% है। 

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में Tata Electronics प्लांट में हुआ बड़ा धमाका, मची अफरातफरी

बचत का मौका
हंटर 350 की फैक्ट्री ब्लैक एंड सिल्वर मॉडल की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,49,449 रुपये है, जबकि CSD के जरिए इसे 1,30,756 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस तरह, खरीददारी करने पर ग्राहकों को लगभग 20,144 रुपये की बचत हो रही है। इसी प्रकार, डैपर व्हाइट और ऐश ग्रे मॉडल की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,69,656 रुपये है, जबकि CSD की एक्स शोरूम कीमत 1,47,846 रुपये है।

PunjabKesari

हंटर 350 के विशेषताएँ
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बारे में बात करें तो इसका इंडेक्स नंबर SKU-64003 है, जिसकी सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,74,655 रुपये है और CSD कीमत 1,49,257 रुपये है। अब आइए जानते हैं इस बाइक के इंजन और अन्य फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें- Safety Rating Cars : फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये कारें, 5- स्टार सेफ्टी के साथ जबरदस्त फीचर्स! बचाएंगी आपकी जान

इंजन और प्रदर्शन
हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 114 km/h है। इस इंजन को कंपनी ने मेटियर 350 और क्लासिक 350 में भी इस्तेमाल किया है, जिससे इसकी विश्वसनीयता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

PunjabKesari

टायर और ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में 17 इंच के टायर्स दिए गए हैं और इसका फ्यूल टैंक 13 लीटर का है। बाइक की ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम उपलब्ध है। खराब सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Share Market Open : आज के दिन भी खुला था Share Market, जानिए क्या है वजह

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अपने स्टाइल और तकनीकी विशेषताओं के साथ ग्राहकों को लुभाने में सफल हो रही है। फेस्टिव सीजन में इसे खरीदने का यह शानदार मौका है, जो न केवल एक बेहतरीन बाइक है, बल्कि इसकी कीमतों में भी कमी आई है। यदि आप एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हंटर 350 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News