ट्रेन में चोरों ने लूटे गहने, दुल्हन ने सुरेश प्रभु को भेजा शादी का निमंत्रण
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्ली: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल विभाग कितना सतर्क है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 11 दिन में लूट, चोरी और दुव्र्यवहार के 365 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। चोरी की शिकार हुई एक दुल्हन ने सुरेश प्रभु को शादी का निमंत्रण दिया। 6 मई को चौकसे परिवार सोनल की शादी के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए निकले थे। ट्रेन में चोरों ने ट्रॉली बैग काटकर दुल्हन के मंगलसूत्र समेत 16 लाख के जेवर चुरा लिए।
@narendramodi @PMOIndia @sureshpprabhu Robbed on gwalior railway station 15-20 lacs worth of jewellery and 50-60k cash Help me register FIR pic.twitter.com/F5rg4kWClC
— Sonal Chouksey (@SonalChouksey3) May 7, 2017
घटना के बाद दुल्हन सोनल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को एक ट्वीट कर लिखा कि मैं और मेरा परिवार इस घटना से टूट चुके हैं। इसके बाद भी हम अपने कार्यक्रम की तरफ इस उम्मीद से बढ़ रहे हैं कि आप दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। मैं आपको अपनी शादी में आने का निमंत्रण दे रही हूं, शादी का कार्ड भेज रही हूं। इस मामले में जीआरपी अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। इस मसले पर सोनल एक के बाद एक ट्वीट कर रही है।
@IR_IGCNI @RailMinIndia Ok video came before last 4-5 days but we didn't get any updates. Those culprits images are present in that video.
— Sonal Chouksey (@SonalChouksey3) May 28, 2017