पुलिस थाना से 150 मीटर की दूरी पर पैसों के हार ले उड़े चोर

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 07:37 PM (IST)

कठुआ : पुलिस थाना से करीब 150 मीटर की दूरी पर मुख्य बाजार में ही चोरों ने दस्तक देते हुए पुलिस के सुरक्षा संबंधी तमाम दावों की हवा निकाल दी है। चोरों ने मनियारी की दुकान को निशाना बनाते हुए वहां से पैसों के करीब पचास हजार के हारों पर अपना हाथ साफ कर लिया। यही नहीं अन्य सामान भी उथल पुथल कर उसे नुकसान पहुंचाया गया है। सोमवार सुबहदुकान खोलने पर दुकानदार को चोरी का पता चला जिसके बाद उसने पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।


दरअसल चोर ख्चीप एंड वेस्ट मनियारी की दुकान की छत्त पर लगी ग्रिल को उखाडऩे के बाद भीतर दाखिल हुए और भीतर रखे हारों पर हाथ साफ कर लिया। विवाह शादियों के सीजन के चलते दुकानदारों ने हारों को बनाकर रखा है ताकि ग्राहकों की सुविधा पर उन्हें तत्काल हार दे दिए जाएं लेकिन यहां इन हारों को चोरों ने ही उड़ा लिया। दुकानदार सादिक ने पुलिस से उचित जांच पड़ताल की मांग की है। वहीं, दुकानदार वर्ग में लगातार इलाके में हो रही चोरी की वारदातों से हडकंप मचा हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि रात को पुलिस की कहीं भी गश्त नहीं है जिसके चलते चोर बुलंद हौंसलों के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। 


 कहां कहां हो चुकी हैं चोरी की वारदातें 
-
    शास्त्री नगर में पैसों का बैग ले उड़े चोर।
-    हटली मोड़ में किराना की दुकान, मोबाइल, हाडवेयर की दुकान पर चोरी।
-    जराई चौक पर मोबाइल की दुकान पर चोरी। 
-    ड्रीम लैंड मार्ग पर सूने घरों से लाखों के गहने उड़ाए। 
-    सावन चक में घर को निशाना बनाकर गहने व नगदी उड़ाई। 
इसके अलावा शहर में अन्य कई वारदातें हैं जिनका पता लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News