सेफ्टी के मामले में ये गाड़ियां हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन, Global NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 01:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क: कार खरीदने से पहले प्रत्येक ग्राहक के मन में ये सवाल ज़रुर आता है कि, जो कार वे खरीदने वाले हैं वह कितनी सेफ है। दुर्घटना होने की स्थिति में कौन सी गाड़ी में नुक्सान होने की आशंका कम है। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं ऐसी ही गाड़ियों की लिस्ट, जिन्हें Global NCAP Rating 2023 क्रेश टेस्ट में 5 स्टोर रेटिंग प्राप्त है। आप इन गाड़ियों को खरीदने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं-
Tata Punch-
Tata Punch सेफ्टी के मामले में एक बढ़िया गाड़ी है। ये कार कई सारे शानदार सेफटी फीचर्स जैसे डुअल एयरबैग, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर्स से लैस है। यह 5 सीटर एसयूवी 6 लाख रुपए की कीमत पर अवेलेबल है और इसमें 1199 cc इंजन मिलता है। पंच 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Tata Harrier-
पंच के बाद हैरियर भी सेफ्टी के मामले में काफी अच्छा ऑप्शन है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इसमें हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशरिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स की सुविधा भी मिलती है। टाटा हैरियर में 1956 cc का इंजन मिलता है और यह पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट में आती है। इसकी शुरूआती कीमत 15.49 लाख रुपए है।
Volkswagen Virtus-
Volkswagen Virtus11.48 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर अवेलेबल है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ESC, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं। यह सेडान 7 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें 1498 cc के इंजन दिया है, जो 147.51 bhp की पावर देता है।