बेशुमार दौलत के मालिक हैं ये अलगाववादी नेता, जानिए कहां-कितनी संपत्ति

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्ली : अलगाववादी नेताओं की करोड़ों की संपत्ति के बारे में खुलासा हुआ है। इसका खुलासा तब हुआ। जब टेरर फंडिंग के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इन अलगाववादियों की जांच-पड़ताल शुरू की। एनआईए कश्मीरी अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस (गिलानी) के शीर्ष सात नेताओं द्वारा आतंकवादियों को आर्थिक मदद देने के मामले की जांच कर रही है।

एनआईए ने संगठन के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिजनों की करोड़ों की संपत्तियों को चिह्नित किया है। संपत्ति की बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेताओं ने दिल्‍ली से लेकर दुबई तक संपत्ति बनाई हुई है। एनआईए इन संपत्तियों को हवाला और बेनामी संपत्ति मामले में जांच की जा रही है।
 

इन संपत्तियों में शैक्षणिक संस्थान, आवासीय इमारतें, कश्मीर में खेती की जमीन और दिल्ली स्थिति फ्लैट शामिल हैं। ये संपत्तियां कथित तौर पर गिलानी, उनके दो बेटों नसीम और नईम, बेटी अनीशा, फरहत, जमशिदा, चमशिदा के नाम हैं। अनीशा और फरहत गिलानी की दूसरी पत्नी की बेटियां हैं। 

एनआईए को जांच में यह भी पता चला है कि स्कूल के लिए जमीन 2001 में गिलानी के संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत को दान की गई थी। साल 2006 में 5.3 एकड़ जमीन सीधे गिलानी को और साल 2017 में 1.7 एकड़ गिलानी के बेटे नसीम को स्कूल के प्रिंसिपल जीएम भट्ट द्वारा दी गई। भट्ट स्कूल चलाने वाले मिल्ली ट्रस्ट के आजीवन संरक्षक हैं। एनआईए ने भट्ट से भी पूछताछ की है। सवाल यह कि गिलानी के पास इतनी प्रापर्टी कहां से आई। 

गिलानी की संपत्ति
- सोपोर में एक करोड़ का बंगला
- रेहमताबाद कॉलोनी में घर और ऑफिस
- कश्‍मीर में 20-25 बीघा जमीन है
- बाराजुला के बुलबुलबाग में दो मंजिला घर
- श्री नगर के दोरू में यूनिक पब्लिक स्‍कूल, गिलानी का बेटा नसीम गिलानी इस स्‍कूल का चेयरमैन है
- दिल्‍ली के खिड़की एक्‍सटेंशन में फलैट
- श्रीनगर के बाग ए मेहताब में दो मंजिला घर
- बेमीना में तीन मंजिला बंगला
- हैदरपुरा में गिलानी के नाम चार गाड़ियां

बेटे नसीम गिलानी की संपत्ति
- श्रीनगर में घर
- सोपोर में सेब के बागान
- दो बेनामी संपत्तियों की जांच जारी

दूसरे बेटे नईम गिलानी की संपत्ति
- श्रीनगर के रावलपुरा में कृषि भूमि
- सोपोर में सेब के बागान
- श्रीनगर में आठ कमरों का घर
- दिल्‍ली के वसंत कुंज में फ्लैट
- श्रीनगर के वरजुला और पटटन में दो घर
- खाचरपुरा में भी 10 से 12 कमरों वाला घर
- पटटन में सेब का बागान

गिलानी के दामाद के पास संपत्ति
- दोमपुरा में जमीन
- दामाद की चार बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News