iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही कितने सस्ते हो जाएंगे iPhone 15, 14 और iPhone 13
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 09:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क : Apple अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है। आज, 9 सितंबर को, कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 16 सीरीज को पेश करेगी। इस सीरीज में Apple चार नए स्मार्टफोन शामिल करेगा, जो पिछले साल की तरह iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max होंगे।
इन नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च के साथ ही, Apple अपने पुराने मॉडल्स की कीमतों में भी कटौती करने का इरादा रखता है। इस मौके का बड़ी संख्या में उपभोक्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इससे उन्हें कम कीमत पर iPhone खरीदने का मौका मिलेगा।
विशेष रूप से, कंपनी iPhone 15, iPhone 14 समेत कई पुराने मॉडल्स की कीमतों में कमी करेगी। हालांकि, अभी तक नई कीमतों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स की कीमत में पर्याप्त कमी की जा सकती है।
अगर आप एक नया iPhone खरीदने का सोच रहे हैं या पुराने मॉडल्स पर अच्छा डिस्काउंट पाने के इच्छुक हैं, तो यह सही समय हो सकता है। जैसे ही Apple अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा, और पुराने मॉडल्स की कीमतों में कटौती करेगा, आपके पास एक शानदार खरीदारी का अवसर होगा।
कितनी कम होगी कीमत?
हाल ही में कई रिपोर्ट्स में iPhone 15 से लेकर iPhone 13 तक की कीमतों के बारे में जानकारी सामने आई है। खबर है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 से 12 हजार रुपये तक घटा सकती है। इस वजह से iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के साथ-साथ ये पुराने मॉडल्स और भी पॉपुलर हो सकते हैं।
उदाहरण के लिए, iPhone 15 की कीमत 79,600 रुपये से घटकर 69,600 रुपये हो सकती है, और इसके साथ ही बैंक ऑफर और अन्य फायदे भी मिल सकते हैं। इसी तरह, iPhone 15 Plus की कीमत 89,600 रुपये से घटकर 79,600 रुपये हो सकती है। कंपनी ज्यादा डिस्काउंट भी दे सकती है, जिससे आपको और भी लाभ हो सकता है।