इन लोगों को आज से नहीं मिलेगा Petrol-Diesel, लागू हुआ नया नियम, अनिवार्य हुई ये शर्त

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा और कड़ा कदम उठाया गया है। अब राज्य में बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा। यह नियम आज से प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू हो गया है जिसके लिए एक विशेष रोड सेफ्टी अभियान चलाया जा रहा है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदत डालना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि वे इस नियम का पालन करें। उन्होंने साफ किया कि यह नियम सजा देने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षित यात्रा की आदतों को बढ़ावा देने के लिए है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए परिवहन, पुलिस, राजस्व और जिला प्रशासन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने कहा है कि यह अभियान पूरी तरह से जनहित में है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों और तेल कंपनियों से इस पहल में पूरा सहयोग करने का अनुरोध किया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग इस नियम की निगरानी करेगा जबकि सूचना विभाग जागरूकता फैलाने का काम करेगा। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने भी इस नियम को लागू करने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

PunjabKesari

जमीनी हकीकत: नियमों की धज्जियां

हालांकि इस नियम को लेकर पहले ही दिन जमीनी स्तर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ जगहों पर तो इसका सख्ती से पालन हुआ लेकिन कई पेट्रोल पंपों पर चालक बिना हेलमेट के भी आसानी से पेट्रोल लेते नजर आए। चित्रकूट जैसे कुछ जिलों में तो यह नियम पहले ही दिन फ्लॉप होता दिखा। कुछ पंपों पर नियम का बोर्ड तो लगा है लेकिन कर्मचारियों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि कुछ पेट्रोल पंपों पर चालक एक-दूसरे से हेलमेट उधार लेते भी दिखे जिससे यह साफ होता है कि लोगों में इस नियम को लेकर अभी भी पूरी गंभीरता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News