आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी जा सकते है जेल, दिल्ली कोर्ट ने दिया दोषी करार

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 01:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी दिन-ब-दिन विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। दिल्ली सरकार के एक ओर विधायक के जेल जाने की खबर सामने आ रही है, आपको बत्ता दें कि दिल्ली कोर्ट ने मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को साल 2020 में एक लॉ स्टूडेंट को पीटने का दोषी करार दिया।

इस मामले में अदालत ने इस महीने की 16 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज शनिवार को सुनाया गया। विधायक की सजा पर सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। शेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की अदालत ने आईपीसी की धारा 323 के तहत त्रिपाठी को दोषी करार दिया। आपको बत्ता दें कि 7 फरवरी 2020 को शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने विधायक पर आरोप लगाए थे।

इस दिन रात करीब 11:35 पर शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे तो त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ उन्हें इंडेवालान चौक पर रोक लिया। उन्होंने उसकी स्कूटी की चाबी छीन ली और बुरी तरह पीटा। बता दें कि घटना के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने थे। मौजूदा विधायक त्रिपाठी आप से चुनाव लड़ रहे थे जबकि शिकायतकर्ता और उनके पिता बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा का समर्थन कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News