Kidney Awareness: किडनी खराब होने पर आंखों में दिखाई देते हैं ये शुरुआती लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 05:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क : किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को फिल्टर करके टॉक्सिन्स और वेस्ट मटीरियल को बाहर निकालती है। अगर किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो इसके संकेत केवल हाथ-पैर में नहीं, बल्कि आंखों में भी कुछ शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं। अक्सर ये लक्षण इतने सामान्य दिखते हैं कि लोग इन्हें थकान या नींद की कमी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है।
1. आंखों के आसपास सूजन
आंखों के नीचे या पलकों पर सूजन आना किडनी डैमेज का सबसे आम संकेत है। स्वस्थ किडनी खून में प्रोटीन (खासकर एल्ब्यूमिन) को रोककर रखती है। जब किडनी खराब होती है, तो प्रोटीन यूरिन के जरिए बाहर निकलने लगता है। इससे खून में प्रोटीन की कमी होती है और तरल पदार्थ शरीर की टिश्यूज में जमा हो जाते हैं। आंखों के आसपास की पतली त्वचा सबसे पहले सूज जाती है।
यह भी पढ़ें - Beer Factory Setup: घर बैठे शुरू करें बियर प्रोडक्शन बिजनेस, बस इतनी लगेगी लागत
2. आंखों में लालपन और खुजली
लगातार आंखों में खुजली और लालपन भी किडनी समस्या का संकेत हो सकता है। खराब किडनी के कारण खून में टॉक्सिन्स और यूरिया की मात्रा बढ़ जाती है। यह शरीर में जमा होकर यूरिमिक प्रुरिटस जैसी स्थिति पैदा कर सकता है, जिससे आंखें और त्वचा लगातार खुजली करने लगती हैं।
3. धुंधला दिखाई देना
अगर नजर अचानक धुंधली होने लगे, तो यह हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हो सकता है, जो किडनी डैमेज से जुड़ा होता है। किडनी की बीमारी अक्सर ब्लड प्रेशर को बढ़ाती है और आंखों की नाजुक रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे रेटिनोपैथी जैसी समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें - भारत में इस जगह महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, डरे-सहमे लोग घरों से बाहर भागे
4. आंखों में खूनस्राव
आंखों में ब्लीडिंग किडनी की गंभीर समस्या का संकेत है। किडनी फेलियर के कारण हाई ब्लड प्रेशर आंखों की छोटी रक्त वाहिकाओं को फाड़ सकता है। इससे आंखों के सफेद हिस्से में लाल धब्बे दिखाई दे सकते हैं या गंभीर स्थिति में ब्लीडिंग भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत होती है।
