Gmail Spying: आपकी जासूसी कर रहा Gmail ? इन दो सेटिंग्स को तुरंत बंद करें!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली: Gmail यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में आए एक सनसनीखेज खुलासे ने Gmail इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोगों की नींद उड़ा दी है। दावा किया जा रहा है कि गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आपके निजी संदेशों और फाइलों को गुपचुप तरीके से पढ़ रहा है।

एक्सपर्ट की चेतावनी: अनजाने में ही दे दी है आपने अनुमति!

मशहूर टेक विश्लेषक devery jones ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जीमेल की डिफॉल्ट सेटिंग्स इस तरह बनाई गई हैं कि यूजर न चाहते हुए भी अपने डेटा का एक्सेस एआई ट्रेनिंग के लिए दे देता है। जोन्स के अनुसार, तकनीकी रूप से यूजर्स पहले से ही इस सिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं और अगर वे अपनी गोपनीयता बरकरार रखना चाहते हैं, तो उन्हें खुद आगे बढ़कर इन सेटिंग्स को मैन्युअली रोकना होगा।

Ai की 'नजर' आपके इनबॉक्स पर क्यों है?

दरअसल, जीमेल में मिलने वाली कई आधुनिक सुविधाएं जैसे—Ask Gemini, ईमेल का सारांश (Summary) तैयार करना और ऑटोमैटिक जवाब (Smart Replies)—पूरी तरह से आपके इनबॉक्स के डेटा पर आधारित होती हैं। तकनीकी जानकारों का मानना है कि इन सुविधाओं को बेहतर बनाने के नाम पर एआई एल्गोरिदम आपके अटैचमेंट्स और निजी बातचीत को स्कैन करते हैं।

कैसे लगें अपनी प्राइवेसी पर पहरा? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी एआई मॉडल आपके ईमेल तक पहुंचे, तो आपको तुरंत ये बदलाव करने चाहिए:

  1. सेटिंग्स खोलें: कंप्यूटर पर अपना जीमेल लॉग-इन करें और ऊपर दाईं ओर बने 'गियर' आइकन (See all settings) पर क्लिक करें।

  2. स्मार्ट फीचर्स को ढूंढें: 'General' टैब के अंदर आपको 'Smart features and personalization' का विकल्प दिखेगा। इसे अनचेक (Uncheck) कर दें।

  3. वर्कस्पेस कंट्रोल: इसके ठीक नीचे 'Manage Workspace smart feature settings' पर जाएं। यहाँ से गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स को मिलने वाले एक्सेस को भी बंद कर दें।

गूगल का पक्ष: डर या हकीकत?

एक ओर जहां सुरक्षा विशेषज्ञ इसे प्राइवेसी का उल्लंघन मान रहे हैं, वहीं गूगल ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है। टेक दिग्गज का कहना है कि वे यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा का उपयोग एआई को प्रशिक्षित (Train) करने के लिए नहीं करते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह डेटा केवल सर्विस को सुचारू रूप से चलाने और यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए प्रोसेस किया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News