20 सालों में इन देशों में होगा इस्लामिक रूल, क्या भारत पर भी मंडरा रहा खतरा?, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्ली: बाबा वेंगा ने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कुछ सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि वर्ष 2043 तक यूरोप मुस्लिम शासन के अधीन होगा। उन्होंने कहा कि इस समय तक मुस्लिम समुदाय यूरोप में बड़ी राजनीतिक शक्ति हासिल कर लेगा। यह भविष्यवाणी जनसांख्यिकीय और सांस्कृतिक बदलावों की ओर संकेत करती है, जिससे यूरोप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

बाबा वेंगा की चर्चित भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कई भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कुछ सच साबित हुईं, जैसे:

  • सोवियत संघ का विघटन
  • 9/11 आतंकी हमला
  • ब्रेक्सिट (ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से अलग होना)

2076: दुनिया में साम्यवाद की वापसी
बाबा वेंगा के अनुसार, 2076 तक साम्यवादी विचारधारा दोबारा दुनिया में प्रभावशाली हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक शासन प्रणाली की ओर दुनिया वापस लौटेगी और साम्यवाद को नई ताकत मिलेगी। अगर यह सच साबित होता है, तो यह लोकतंत्र और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।

5079: दुनिया का अंत
बाबा वेंगा की आखिरी भविष्यवाणी 5079 में पृथ्वी के अंत की थी। उन्होंने कहा कि यह किसी मानव निर्मित आपदा के कारण नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक घटना के कारण होगा। हालांकि, वैज्ञानिक इस भविष्यवाणी को संदेह की नजर से देखते हैं, लेकिन यह भविष्य में मानवता के अस्तित्व को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि उनकी कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें संदेह की दृष्टि से देखते हैं। 

बाबा वेंगा कौन थीं?
बताते चलें कि, बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था। वह बल्गेरिया की एक प्रसिद्ध महिला थीं, जो अपनी भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती थीं। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को ओटोमन साम्राज्य के समय के स्ट्रुमिका क्षेत्र में हुआ था। बचपन में एक दुर्घटना के कारण उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी, लेकिन इसके बाद कहा जाता है कि उनमें भविष्य को देखने की असाधारण क्षमता विकसित हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News