ये हैं भारत के 6 सबसे महंगे स्‍कूल

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली: हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा दुनिया के सबसे अच्छे स्कूल में शिक्षा हासिल करें और बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें। आज हम आपको देश के एेसे टॉप स्कूलों के बारे में बताएंगे। जो अपनी मंहगी पढ़ाई के अलावा उन शख्सियतों के लिए भी मशहूर हैं। राजनीति, व्यापार और फिल्म सहित तमाम जगहों पर आईकॉन हैं।

PunjabKesari

दून स्कूल
देहरादून में स्थित दून स्कूल की पढ़ाई काफी अच्छी मानी जाती है। इसे दून वैली में 1929 में खोला गया था। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पढ़ाई के मामले में विश्वभर में ये स्कूल प्रसिद्ध है। इस स्कूल में कई सेलिब्रिटीज के बच्चे भी पढ़ चुके हैं। यहां की फीस 9,70,000 रुपए सालाना है। 25 हजार प्रति टर्म फीस है। एडमिशन के समय यहां पर 3,50,000 रुपए सिक्‍योरिटी के तौर पर जमा कराने होते हैं जो रिफेंडबल होते हैं। वनटाइम एडमिशन फीस 3,50,000 रुपए देनी होती है।

PunjabKesari
सिंधिया स्कूल
ग्‍वालियर स्थित सिंधिया स्कूल, महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा 1897 में बनवाया गया था। यहां से मुकेश अंबानी, सलमान खान और अनुराग कश्‍यप समते कई सिलेब्स ने अपनी पढ़ाई पूरी की। यहां सालान फीस 7,70,800 रुपए है।

PunjabKesari

मायो कॉलेज
मायो कॉलेज राजस्‍थान के अजमेर में है। यह ब्‍वॉयज रेसिडेंशनल पब्लिक स्‍कूल है। इसे 1875 में बनाया गया है। यह भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्‍कूलों में से एक है। यहां गोल्‍फ कोर्स, पोलो ग्राउंड, हॉर्स राइडिाग, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग रेंज है। यहां से पत्रकार वीर सांघवी, जसवंत सिंह आदि पढ़े हैं। यहां की फीस सालाना 5,14,000 रुपए है।

PunjabKesari
इकोल मोंडिएल वर्ल्‍ड स्‍कूल
ये IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, मिडल ईयर्स प्रोग्राम और डिप्‍लोमा प्रोग्राम के लिए है। ये ग्रेड 9 और 10 के लिए IGCSE भी ऑफर करता है। यहां की सालाना फीस करीब 10,90,000 रुपए है।

PunjabKesariवेल्हम ब्वॉयज स्कूल
30 एकड़ में फैला ये स्‍कूल दून वैली के पास है। यहां से मणि शंकर अय्यर, नवीन पटनायक, संजय गांधी, विक्रम सेठ आदि पढ़े हैं। यहां की सालाना फीस 5,70,000 रुपए है।

PunjabKesari
वुडस्टॉक स्कूल
वुडस्‍टॉक स्‍कूल ये को-एड बोर्डिंग स्कूल मसूरी में है। यहां से नयनतारा सहगल पढ़ चुकी हैं। फीस यहां कक्षा 12 की सालाना फीस 15,90,000 रुपए है। साथ ही एडमिशन के समय 4 लाख रुपए देने होते हैं, जो नॉन-रिफेंडबल फीस है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News