क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड: 8 गेंद में 6 विकेट, दो बार हैट्रिक का कमाल, इस क्रिकेटर ने किया चमत्कार

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  क्रिकेट के मैदान पर कुछ रिकॉर्ड ऐसे बनते हैं जो वक्त के साथ यादगार बन जाते हैं, और कुछ कारनामे इतने खास होते हैं कि वे इतिहास में अपनी एक अलग जगह बना लेते हैं। इंग्लैंड में भारतीय मूल के स्पिनर किशोर कुमार साधक ने ऐसा ही कमाल दिखाया है, जो आने वाले कई वर्षों तक चर्चा में रहेगा। टू काउंटीज चैंपियनशिप डिविजन सिक्स के मैच में किशोर ने अपने गेंदबाजी के जादू से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने एक ही मैच में लगातार दो ओवर में दो हैट्रिक लेकर अपनी टीम इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब को शानदार जीत दिलाई।

कैसे बना किशोर का रिकॉर्ड?
5 जुलाई को केसग्रेव क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेले गए इस मैच में किशोर ने कुल 6 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने मात्र 21 रन खर्च करके 6 विकेट हासिल किए। खास बात यह है कि उन्होंने अपने चौथे ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर हैट्रिक लेकर विरोधी टीम को चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने अगले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर फिर से तीन बल्लेबाजों को आउट कराकर दूसरा हैट्रिक हासिल किया। कुल मिलाकर 8 गेंदों में 6 विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद खास उपलब्धि है। इस दौरान पांच बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए और एक बल्लेबाज कैच आउट हुआ।

बल्लेबाजी में भी किया कमाल

केसग्रेव टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे। किशोर ने न केवल गेंदबाजी से बल्कि बल्ले से भी अपनी टीम को मदद दी। उन्होंने नाबाद 14 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। किशोर की इस पारी की मदद से उनकी टीम ने लक्ष्य मात्र 21 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया।

फील्डिंग में भी शानदार योगदान
किशोर ने फील्डिंग में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने एक बल्लेबाज जसकरण सिंह को रन आउट कराने में अहम भूमिका निभाई, जिससे उनकी ऑलराउंडर प्रतिभा और भी उभरी।

खास बातचीत: किशोर ने कहा...
मैच के बाद किशोर साधक ने ‘Around the Wicket’ शो में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विकेट लेने के बाद वे खुद को आसमान में उड़ता महसूस कर रहे थे। उन्हें इतने सारे कॉल्स आए कि विश्वास ही नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि मैच के बाद टीम के साथ रेस्टोरेंट में जाकर खाने-पीने का आनंद लिया और यह पल जिंदगी भर याद रहेगा। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी किशोर ने अपनी टीम में जगह को लेकर कोई पक्का दावा नहीं किया। उन्होंने कहा कि टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं और वे अभी भी अपनी जगह के लिए मेहनत कर रहे हैं।

इतिहास में क्यों खास है किशोर का रिकॉर्ड?
क्रिकेट इतिहास में एक ही मैच में दो हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पहले भी बना है, लेकिन इसमें एक खास बात है। 2017 में मिशेल स्टार्क और 1912 में जिमी मैथ्यूज ने यह कारनामा किया था, लेकिन उन्होंने यह हैट्रिक अलग-अलग पारियों में ली थी। जबकि किशोर ने लगातार दो ओवर में, एक ही पारी में दो हैट्रिक लेकर ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक का सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News