इंसान को कंगाल कर देती हैं ये 6 चीजें, प्रेमानंद महाराज ने बताए सरल उपाए
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के आध्यात्मिक विचारों वाले वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में महाराज जी सरल भाषा में आध्यात्मिक मार्गदर्शन देते नजर आ रहे हैं। वृंदावन के केलीकुंज में निवास करने वाले प्रेमानंद महाराज राधा रानी को अपना इष्ट मानते हैं और लंबे समय से देशभर में प्रवचन कर समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक भक्त ने महाराज जी से पूछा कि जीवन में कंगाली और परेशानियों का कारण क्या होता है। इस पर महाराज जी ने छह प्रमुख विकारों की ओर इशारा किया- काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद और मत्सर। उन्होंने कहा कि ये दोष इंसान को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर देते हैं।
महाराज जी ने समझाया कि:
- काम – अनियंत्रित इच्छाएं
- क्रोध – असहिष्णुता और आवेश
- लोभ – आवश्यकता से अधिक पाने की लालसा
- मोह – किसी चीज़ या व्यक्ति से अत्यधिक लगाव
- मद – अहंकार
- मत्सर – दूसरों की प्रगति से जलन
उन्होंने कहा कि ये विकार व्यक्ति को भीतर से खोखला कर देते हैं और अंततः वह निर्धनता, असंतोष और तनाव का शिकार बन जाता है।
इसके समाधान के रूप में प्रेमानंद महाराज ने बताया कि भजन, सत्संग और नाम-जप से ही इन दोषों पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि भगवान के नाम का स्मरण ही कलियुग में सच्चा मार्ग है। गौरतलब है कि महाराज जी के सत्संगों में न केवल आम जनता, बल्कि कई क्रिकेटर और फिल्मी हस्तियां भी भाग ले चुकी हैं।