Budget 2025: इन 37 दवाओं पर नहीं लगेगा बिल्कुल भी टैक्स, देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। खासकर कैंसर के मरीजों के लिए राहत की खबर आई है। सरकार ने कैंसर के इलाज को सस्ता और आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
सबसे बड़ा ऐलान यह है कि भारत में 200 कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा, कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 37 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। इससे इन दवाओं की कीमतें कम होंगी और कैंसर का इलाज करना सस्ता होगा।
कैंसर के इलाज में उपयोगी इन दवाओं की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं, जिनकी कीमत 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक हो सकती है। अब, इन दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने से मरीजों को राहत मिलेगी। उदाहरण के लिए, कैंसर की दवा TECLISTAMAB का एक इंजेक्शन 70 हजार रुपये का होता है, लेकिन अब इसकी कीमत में कमी आएगी।
इसके अलावा, 6 अन्य दवाओं पर 5% अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी भी हटाई गई है। साथ ही, कुछ दवाएं जिनका उपयोग मरीजों के लिए मुफ्त में किया जाता है, उन पर भी कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। इसमें प्रमुख कंपनियों जैसे Novartis, Roche, Johnson & Johnson, और Pfizer की दवाएं शामिल हैं।